यदि आप भी किसी खास के खूबसूरत चेहरे पर शायरी लिखकर उसे Surprise देना चाहते हैं तो मेरा यह अनमोल संकलन आपके बहुत काम आएगा।

आजकल हर लड़की अपने Post को Perfect Caption के साथ Share करना चाहती है, इसलिए अपने मासूम चेहरे पर शायरी लिखना पसंद करती है। 

मैंने इस ब्लॉग में Best Beauty Quotes शामिल किये हैं, जिन्हें आप खूबसूरत चेहरे पर status की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

खूबसूरत चेहरे पर शायरी | Captions To Admire YOU

आइए खूबसूरत चेहरे पर कविताएं पढ़ना शुरू करते हैं –

1.

फूलों पर भी आजकल बहुत निखार है 

हो भी क्यों नहीं इसे रोज 

आपके खूबसूरत चेहरे का जो दीदार है

 

2.

तेरी यादों की धूप में मेरा
यह खूबसूरत चेहरा मुरझा जाता है
तुझे याद करते करते
मेरा सारा वक्त गुजर जाता है

 

3.

चांद भी मेरे आगोश में
समाना चाहता है
जब मेरे खूबसूरत चेहरे पर
चांदनी सा निखार आ जाता है।।

 

4.

तेरा खूबसूरत चेहरा
सभी को बहुत भाता है
पर मेरे दिल को
तेरा सीरत ही लुभाता है।।

 

5.

दुनिया के सारे गम
हम भूल जाते हैं
जब तेरे खूबसूरत चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हम देख जाते हैं।।

 

6.

कितने दिन हो गए हैं
ना बात करते हैं ना मुलाकात करते हैं
लगता है अब किसी और खूबसूरत
चेहरे के पीछे दीवाने हुआ करते हैं।।

 

7.

चेहरे की खूबसूरती देखकर
वह समझते हैं बहुत खुश हैं हम
उन्हें क्या मालूम
दिल में कितना दर्द लिए फिरते हैं।।

 

8.

बेमिसाल हो तुम,
तुम्हारे खूबसूरत चेहरे पर मैं क्या लिखूं
शायरी लिखूं या फिर गजल लिखूं।।

 

9.

यह हंसता हुआ चेहरा
उन्हें बहुत भाता है
मेरा मुस्कुराना ही तो
उनके जीने की वजह बन जाता है।।

 

10.

माना कि हम दिल की बात
जुबान से बयां कर दिया करते हैं
मगर तेरे चेहरे को देखकर ही
हम हाले दिल आंखों से बयां कर दिया करते हैं

 

11.

हर शख्स की खूबसूरत चेहरे पर
ना जाया करो यारों
कुछ खूबसूरत चेहरे दिल के काले
भी हुआ करते हैं यारों।

 

12.

काली जुल्फे, नशीली आंखें
खूबसूरत चेहरा नजाकत भरी हर अदाएं
उन्होंने भी कत्ल करने के सारे सामान हैं जुटाए।

 

13.

तम्हारी खूबसूरती के आगे
अल्फाज भी कम पड़ जाता हैं
जब भी तुझ पर कुछ लिखता हूं
कलम बेजुबान हो जाता है।

 

14.

तुझ पर लिख पाना आसान
कहां होता है मेरे लिए
बस आंखें बंद करती हूं
और तेरे सादगी भरे चेहरे को
याद कर लेती हूं।

 

15.

माना की खूबसूरत चेहरा
पहली नजर में शान है हमारी
मगर सीरत से ही
असली पहचान है हमारी।

 

16.

किसी व्यक्ति से मिलने के बाद

उसकी खूबसूरत चेहरे को 

याद रखे या ना रखे 

परंतु उसके व्यवहार को हम जरूर याद रखते हैं।

 

17.

खूबसूरत चेहरा और मासूम निगाहें
आओ हम चांद को उसकी औकात दिखाएं

 

18.

उनके खूबसूरत चेहरे से
दुपट्टा जरा सर से जो सरकें
उनकी एक झलक पाकर
लाखों दीवाने अपने होश खो बैठे

 

19.

अपने खूबसूरत चेहरे पर
नकाब ना डालो
अपने चाहने वाले को
चांद का दीदार करा डालो।

 

20.

जैसे आसमान की सुंदरता बढ़ाने को चांद होता है,

वैसे ही उनके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काला तिल होता है।

 

21.

वह हमारे खूबसूरती के
बहुत कदरदान हुआ करते थे
हजारों शायरियां मुझ पर ही
लिख डाला करते थे ।

 

22.

सावला सा रंग हो
और तीखे नैन नक्श हो
ऐसे खूबसूरत चेहरे पर तो
गोरा रंग भी दंग हो

 

23.

तेरे इन मासूम चेहरे की
शादगी में ,मैं इस कदर खो जाता हूं
जो बात कहने मै आता हूं
वह बात लिए दिल में ही चला जाता हूं

 

24.

नकाब से चेहरा छुपा रखा था
उन्होंने इस कदर की
हवाओं ने भी जैसे जिद
पकड़ रखी हो उन्हें बेनकाब करने की

 

25.

वह चाय की दीवानी है
और हम उनके खूबसूरत चेहरे के
दीवाने चलो दो दीवाने मिलकर
दीवानगी की हद पार करते हैं

 

26.

उनके चेहरे पर मुस्कुराहट
लगती है ऐसे
काली बदली के बीच
चांद निकल आता हो जैसे

 

27.

उनकी खूबसूरत चेहरे पर
उदासी लगती है ऐसे
बागों में फूल मुरझा गए हो जैसे

 

28.

मेरी महबूब का हसीन चेहरा
मुझ पर ऐसा जादू करती है
एक पल भी उसे ना देखूं तो
सांसो की रफ्तार मंद पड़ जाती है

 

29.

उनके चेहरे की खूबसूरती
फीकी पड़ जाती है
जब प्यारी सी महबूबा
मेरी उदास हो जाती है।

 

30.

खूबसूरत चेहरे वाले अक्सर 

मोहब्बत में धोखा दे जाते हैं 

जिस्म से खेल कर 

मुंह मोड़ जाते हैं

 

31.

आज बादलों की ओंट से
चांद भी अठखेलियां कर रहा था
शायद वह भी मेरे महबूब के
हसीन चेहरे पर फिदा हो रहा था

 

32.

यह तेरा खूबसूरत चेहरा और
अदा भी बड़ी हसीन है
तो क्यों ना मारे दीवाने तुझ पर
तू है ही ऐसी चीज है।

 

33.

गमों की परछाई भी मुझसे
अब दूर जा रही थी
एक खूबसूरत नेक दिल चेहरे ने
खुदा से मेरी सलामती की दुआ जो मांगी थी

 

34.

वह खूबसूरत सी चेहरे वाली
लड़की मेरे दिल को भा गई थी
उसके होठों पर काला तिल ही तो
मुझ पर कयामत ढा गई थी

 

35.

मत कर इतना गुरुर खूबसूरत चेहरे पर
यह तो एक दिन ढल जाएगा
जो कद्र सीरत की करते हैं वही तेरा
जीवन भर साथ निभाएगा

 

36.

ना तुम पास आती हो
और ना तू दूर जाती हो
बस बार-बार अपना यह खूबसूरत चेहरा
दिखा कर मुझे तड़पाती हो

 

37.

हम बे इंतेहा प्यार करते हैं
तुमसे और करते रहेंगे
तेरी खूबसूरत चेहरे से ज्यादा
तेरे भोलेपन पर मरते रहेंगे

 

38.

क्या बात है चेहरे पर पर
मुस्कुराहट लिए फिरते हो
कहीं दिल लगा बैठे हो या फिर
गम छुपाना सीख लिए हो

 

39.

उदाशी कोई देख ना ले
इसलिए मुस्कुरा लेते हैं
चलो तुम्हारे खूबसूरत चेहरे पर
थोड़े शायरी बना लेते हैं

 

40.

इश्क की आग में हम
दामन जलाएं बैठे है
एक खूबसूरत चेहरे वाली
बेवफा से हम दिल लगा बैठे हैं

 

41.

सांसो की गलियों में खुशबू जैसे
हवा बनकर महक जाती है
वैसे ही,उस खूबसूरत हसीना के चेहरे पर
शर्म की लाली छा जाती है

 

42.

तेरी यादों की खिड़की
जब-जब खुलती है मेरे दिल में
तेरे खूबसूरत चेहरे की एक झलक
देख लिया करते हैं हम

 

43.

तेरे दिए तोहफों को मैंने
किताबों में सजा रखा है
फर्क बस इतना है फूल मुरझा कर सुख चुके
पर तेरा खूबसूरत चेहरा आज भी
तस्वीर में खिला हुआ रहता है

 

44.

तुम मेरे रूह में कुछ इस तरह समा गए
जब भी देखती हूं आईना
तेरा खूबसूरत चेहरा ही नजर आ जाए

 

45.

गमों की धूप में मैं
इस तरह झुलस गई
मेरे खूबसूरत चेहरे को ना जाने
किसकी नजर लग गई

 

46.

बात करके जो सुकून
मेरे दिल को आता है
उनके खूबसूरत चेहरे को भी
देखकर भी लोगों सुकुन नहीं आता है

 

47.

सुबह-सुबह उनकी खूबसूरत
चेहरे का दीदार हो गया
फीकी सी चाय में
शहद से मीठा हो गया

 

48.

इसकी आगोश में यह दिल
समा जाना चाहता है
पर क्या करें उसकी खूबसूरत चेहरे
से नजर ही हटाया नहीं जाता है

 

49.

मेरे महबूब के खूबसूरत चेहरे के
सामने चांद भी फीका जान पड़ता है
जब मेरा चांद मेरे सामने खड़ा है तो
दूजे चांद को कौन देखता है

 

50.

मेरे ये मुझ पर शायरी लिखने बैठे हैं
दो अल्फाज लिखकर
फिर मेरे खूबसूरत चेहरे को देखा करते हैं

 

51.

सुबह की किरणें तेरे 

खूबसूरत चेहरे पर पड़ती है 

तो लगता है ऐसे 

शबनम से नहाकर मोती निकली हो जैसे

 

52.

रूठे यार को मैं मनाऊं कैसे
कोई तो बताए,उसके
खूबसूरत चेहरे पर जो
छाई उदासी है उसे मैं हटाऊ कैसे

 

53.

मेरी खूबसूरत चेहरे पर
जिसकी भी पड़ती है नजर
हाय !जान ले गई जानेमन
कहता हुआ हटाता नहीं है नजर

 

54.

आज फिर उनसे बात हुई
कुछ नई तो कुछ पुरानी तकरार हुई
हम एक दूसरे को देख ना पाए तो क्या हुआ
चेहरे पर फिर वही पुरानी वाली मुस्कुराहट हुई

 

55.

जब किसी अजनबी हसीना से
मुलाकात हो जाए
दिल को सुकून मिलता है जब
खूबसूरत चेहरे को
आंखों का बार-बार दीदार हो जाए

 

56.

पहली नजर में ही जब
किसी से प्यार हो जाए
अल्लाह कसम पतझड़ में
भी बाहर आ जाए

 

57.

जिंदगी इतनी भी खूबसूरत नहीं
जितना हम समझते हैं
बस कोई इतना बता दे यह
खूबसूरत चेहरे वाली लड़कियां
होती धोखेबाज क्यों हैं

 

58.

मैं अकेली नहीं हूं
उसकी यादें साथ है
जब वक्त नहीं कटता तो
उसके खूबसूरत चेहरे को
याद कर लेती हर बार हूं

 

59.

अगर आप हमेशा चाहती है
अपने खूबसूरत चेहरे पर
निखार बनाए रखना
तो क्लीनिंग और टोनिंग को
अपनाए रखना

 

60.

अपनी खूबसूरत चेहरे को
ब्लैकहेड्स और मुहांसे से चाहती है बचाना
तो गेहूं का आटा, शहद और विनेगर
को मिलाकर चेहरे पर लगाना

 

61.

आज महक रही है मेरे घर की
हवाएं उनकी खुशबू से
और मुझ पर तो छा रहा है अलग ही
सुरूर उनके खूबसूरत चेहरे के जादू से

 

62.

आज हवाओं में इत्र घूल रही है
लगता है उनके
खूबसूरत चेहरे पर जुल्फें डोल रही है

 

63.

खूबसूरत चेहरा और खूबसूरत रंग
जैसे धरती पर उतर आई है
परियां चांद और सूरज के संग

 

64.

जन्नत की परी की लगती हो तुम
अपनी हर अदा से
दिल बेकाबू करती हो तुम
अपने खूबसूरत चेहरे से
हर शै की रौनक बढ़ाती होती तुम

 

65.

काली साड़ी में तुम पूर्णिमा की
चांद लगती हो
मेरे दिल की महफिल में
अपने चांद से चेहरे की नूर से
आग लगाती हो

 

66.

यह शोखियां और यह मदमस्त अदाएं
कोई कैसे तेरे
खूबसूरत चेहरे से नजर हटाए

 

67.

अदाओं की शोखी समेट लाई हूं
आंखों में थोड़ी मस्तियां और होटो पर
हंसी भी भर लाई हूं
अपने खूबसूरत चेहरे से नजर हटाने
नहीं दूंगी ऐसी शृंगार कर आई हूं

 

68.

खूबसूरत चेहरा है जब
दुश्मन बन जाता है तो
खूबसूरती का पैमाना
बदसूरती में बदल जाता है

 

69.

क्या है आपके खूबसूरत चेहरे का राज
हमें भी तो जरा बताएं ,जना्ब
हम भी जरा उन टिप्स को आजमाले
और अपने लिए कुड़ियों की लाइन लगा ले

 

70.

गुलाब को फूलों का राजा
कहा जाता है क्योंकि
कुड़ियों की चेहरे की सुंदरता में
वही तो चार चांद लगाता है

 

71.

चेहरे से बहुत खूबसूरत
लगते हो आप
अगर अदाएं भी हो साथ में
तो बन जाए कुछ बात

 

72.

रंग है, रूप है शारीरिक
सौंदर्य से भरपूर है
मेरी महबूबा के खूबसूरत चेहरे से
लेकर उसकी हर अदा में रियाज है

 

73.

जाड़ों की नर्म धूप में मैं
तुम्हारे खूबसूरत चेहरे से
कुछ लाली लेकर
गरम ख्वाब बुन रही हूं मैं

 

74.

कुछ रंगीन ख्वाब को अपनी
आंखों मे सजाएं
तेरे खूबसूरत चेहरे पर
मोहब्बत से लिखें हर लफ्ज़ की
खुशबू से चलो रिश्तो को महकाए

 

75.

एक धुंध सी सुबह को बिखरीने वाली है
अपने खूबसूरत चेहरे का
ध्यान रखा कीजिए क्योंकि
सर्दीयों की सरगोशियां शुरू होने वाली है

 

76.

अपलक नैनों से निहारता
रह जाता हूं उसे, जब वह अपने
खूबसूरत चेहरे पर लहराते हुए
बालों को बार-बार हटाया करती है

 

77.

एक तेरे सिवा किसी और को चाहा नहीं
एक तेरे ही खूबसूरत चेहरे को
दिल में बसा रखा है मैंने
ना जाने तुझ में कौन सी कशिश है
जो तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं मैंने

 

78.

जब जब तेरी खूबसूरत चेहरे पर
शायरी लिखता हूं
अंगुलियों की रफ्तार बढ़ जाती है
धड़कन ही बेकाबू हो जाती है

 

79.

इश्क में दिल टूटा कोई बात नहीं
चलो फिर किसी खूबसूरत चेहरे
वाली बेवफा को तलाशा जाए
और प्यार मैं फिर चोट खाया जाए। 

 

80.

काश खुदा ने इतना खूबसूरत चेहरे के बदले
खूबसूरत दिल दिया होता तो
आज तुझे मेरे दर्द का अंदाजा होता। 

 

81.

बांध लूं दिल को तेरी, अपनी चाहत से कहीं
किसी और का तलबगार ना हो जाए
किसी खूबसूरत चेहरे वाली हसीनाओं
के नजरों का शिकार ना हो जाए। 

 

82.

दिल को तसल्ली रहती है
जब तुझ से बात हो जाती है
बस तेरी खूबसूरत चेहरे के लिए ही
यह नजर बेकरार रहती है। 

 

83.

यह दिल का मकान
आज खाली है
किसी खूबसूरत चेहरे वाले स्थायी
हसीना की तलाश जारी है। 

 

84.

पतझड़ में भी बाहर आ जाता है
जब तेरे फूल जैसे खूबसूरत चेहरे पर
बसंत सा निखार आ जाता है। 

 

85.

चेहरा क्या देखते हो कभी दिल में भी
उतर कर देखो ना
थोड़ा और करीब आकर
इस बेचैन दिल को थोड़ा सा
चैन दे कर देखो ना। 

 

86.

प्यार आपका हमारे दिल में है
हजारों चेहरे में से एक
तेरा चेहरा मेरी आंखों में है
भूलना भी चाहें तो तुझे कैसे भुलाए
तुम तो मेरी रगों में दौड़ती खून में शामिल है। 

 

87.

तेरी खूबसूरत चेहरे से होकर हवा
जब जब मुझ तक पहुंचती है
मुझ पर एक मदहोशी
सी छा जाती है। 

 

88.

तेरे खूबसूरत चेहरे ने बिन माचिस की
तीली के आग लगा रखा है
मुहल्ले भर के लड़कों का
जीना मुहाल कर रखा है। 

 

89.

जिस दिन हम मिलेंगे
तेरी हर शिकायत दूर करेंगे
कसकर गले से भी लगाएंगे और
तेरे खूबसूरत चेहरे को भी चूंमेंगे। 

 

90.

जब से आपके खूबसूरत
चेहरे को देखा है यह
चांद भी सहम कर बादलों की
ओट में छिप गया है। 

 

91.

मेरी आंखों को शिकायत है मुझसे
क्यों तेरा यह खूबसूरत चेहरा
मैं देखता रहता हूं और
नींद को कोसों दूर ले जाता हूं। 

 

92.

जब तू हद से ज्यादा मेरे करीब आता है
मेरी सोई हुई जज्बातों को जगा कर
अपने चेहरे के मासूमियत से
मुझे दीवाना बनाता है तो सच कहती हूं
हमेशा के लिए तेरा हो जाने को जी चाहता है। 

 

93.

बंया करूं भी तो कैसे हाल-ए-दिल आपको
एक तेरे खूबसूरत चेहरे के सिवा
निगाह कहीं और जाती ही नहीं। 

 

94.

प्यार भरे लफ्ज़ को लिखूं या
फिर खामोशी को
तेरी आंखों के सुरूर को लिखूं
या फिर तेरे खूबसूरत चेहरे के नूर। 

 

95.

सनम तेरे खूबसूरत चेहरे पर
पड़ीं जुल्फे हटा दूं
अगर इजाजत हो तो अपने नजरों की
थोड़ी सी प्यास बुझा लूं। 

 

96.

अपने खूबसूरत चेहरे पर,
यूं ना जुल्फें लहराओं ।
यह हवाएं भी खामोश,
मोहब्बत किया करते हैं ।

 

97.

यह बारिश की बूंदे आपके
खूबसूरत चेहरे को छुकर जब
आपके दिल में उतर जाती है
यह देख कर मुझे बूंदों से
भी जलन सी होती है। 

 

98.

नजरें झुका कर उठाया ना करो
अपने दांतो से होठों को यूं दवाया ना करो
अपनी अदाएं दिखाकर
खूबसूरत चेहरे को यूं छुपाया ना करो। 

 

99.

शराब में वह बात कहां जो
उनके खूबसूरत चेहरे में है
जब से देखा है उनको
खुदा कसम बड़ा ही बुरा हाल है। 

उम्मीद करती हूँ कि चेहरे पर कविताएं पढ़कर आपको इनसे प्यार हो जायेगा। Comment Section में मुझे ज़रूर बताएं कि कौन-सी शायरी आपको सबसे ज़्यादा पसंद आई।

Shalinee Srivastav